देवघर (DEOGHAR): देवघर के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसाठी के तीसरी कक्षा का छात्र मुन्ना कुमार का शव पानी भरा गड्ढा में मिलने सनसनी फैल गई है. छात्र आज घर से परीक्षा देने स्कूल गया था. मध्यान भोजन करने के बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा था. बाद में इसका शव स्कूल के पास स्थित पानी भरा गड्ढा से बरामद किया गया है. परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए शव के साथ स्कूल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
स्कूल में नही है शौचालय
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसाठी में शौचालय नही है.आशंका जताई जा रही है कि छात्र मध्यान भोजन करने के बाद वह शौच के लिए गया होगा तभी गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी.दूसरी तरफ मध्य विद्यालय में शौचालय का अभी तक निर्माण नही होना शिक्षा विभाग पर कई सवाल भी खड़े हो रहे है.
स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं परिजन
कसाठी गांव का ही रहने वाला तीसरा का छात्र मुन्ना कुमार आज सुबह परीक्षा देने स्कूल गया था.परीक्षा के बाद मध्यान भोजन भी सबके साथ किया.फिर सभी छात्र स्कूल से घर निकल गए.मुन्ना की बहन भी स्कूल से जब घर पहुंची तो उसने अपने भाई को नही देखा.तब स्कूल से लेकर आसपास के क्षेत्रों में उसका खोजबीन शुरू किया गया.इस बीच स्कूल के एक टीचर ने मुन्ना के गुम होने की बात परिजन को फ़ोन पर बताया गया और स्कूल को बंद कर चलते बने.लेकिन स्कूल के शिक्षक खोए छात्र मुन्ना को खोजने का जरा सा भी प्रयास नही किया.परिजन और गांव वालों ने मुन्ना को ढूंढते ढूंढते स्कूल के समीप बने गड्ढा तक जैसे ही पहुचे वहाँ मुन्ना की तैरता शव मिला.स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजन शव के साथ स्कूल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिए.मामले की जानकारी देवीपुर थाना पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा