रांची(RANCHI): झारखंड में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए अब एक बार फिर से स्कूल की छुट्टियाँ बढ़ा दी है. नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए अब 19 जून तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. सरकार ने ताजा आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
गर्मी की तपिश की वजह से स्कूल की छुट्टी बढ़ी
कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 और उससे ऊपर के क्लास गुरुवार 15 जून से खुल जाएंगे. बढ़ती हुई गर्मी की वजह से ऐसा निर्णय लिया गया है. कई स्कूलों का समर वेकेशन 11 जून तक ही था. 12 जून से बहुत सारे स्कूल खुल रहे थे. कई स्कूल 19 जून से खुलने वाले हैं. मौसम का मिजाज देखते हुए 17 जून के बाद इस संबंध में ताजा निर्णय लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. खासकर पलामू और संथाल परगना के क्षेत्र में गर्मी पड़ रही है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर है.
पहले भी बढ़ाई गई थी छुट्टी
आपको बता दें कि इससे पहले 14 जून तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया था. सरकार के सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया था कि झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालयों को 14 जून तक बंद रखने का आदेश दिया जाता है.
आदेश में आगे कहा गया था कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचना जारी की जाएगी. 15 जून से झारखंड के कई स्कूल खुलने वाले थे. कुछ स्कूलों ने तो खुद के स्तर पर समय बढ़ा दिया था लेकिन अब 19 जून तक नर्सरी से पांचवीं तक झारखंड में कोई स्कूल नहीं खुलेंगे.