RANCHI: राजधानी रांची के मांडर प्रखंड में एक स्कूल बस के पलट जाने से कई बच्चे घायल हो गए हैं. इसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना शनिवार सुबह 7 बजे मांडर चुंद के पास की है. जानकारी के मुताबिक ये बस संत मारियस स्कूल की है, जिसमें तकरीबन 80 बच्चे सवार थे.
जानकारी के मुताबिक, संत मारियस स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी. इस दौरान एक मोड़ की वजह से बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित एक खेत में पलट गयी. इसके बाद बच्चों की चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहीं पर मौजूद भीड़ के साथ मिलकर बस का शीशा तोड़ा. इसके बाद बच्चों को बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले ज़ाया गया. वहीं, एक बच्चे की गंभीर हालात को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद अभिभावक स्कूल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि बस में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाना साथ ही पूर्व में भी स्टेरिंग फेल होने के कारण स्कूल बस दुर्घटना होने से बची थी. बस की स्थिति अत्यंत दयनीय है. कही न कही स्कूल प्रबंधन सरकारी कानून का पालन करने में पूरी तरह विफल है. यही कारण है कि गार्जियन में आक्रोश देखा गया और कई तरह के गंभीर आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगाए जा रहे हैं
जानिए छात्रों ने क्या कहा
वहीं घटना के बाद बस में मौजूद छात्रों का कहना है कि हर दिन बस चालक काफ़ी तेज रफ़्तार में बस चलाता है. और आज भी बस की रफ़्तार तेज थी. बस क़े सह चालक ने चालक को तेज़ रफ़्तार से बस चलाने को मना भी किया था लेकिन चालक ने नहीं मानी जिसके बाद बस गड्ढे में जा पलटी. मौके पर खलारी डी एस पी और स्थानीय थाना पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: महक मिश्रा