जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद और नोटिफाइड एरिया कमिटी गेट क्षेत्र में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ठेका सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन शुरु कर दिया है. सभी ठेकेदार सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आज 2 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. और मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी.
5 की जगह 2 मजदूरों से करवाया जा रहा काम
आपको बता दें कि एक साल पहले नगर निकायों के पदाधिकारियों, श्रम विभाग के पदाधिकारियों और सफाई कर्मचारी के प्रतिनिधि और यूनियन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. लेकिन एक साल बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया. आज भी न्यूनतम मजदूरी, सेफ्टी का साधन, छुट्टी का पैसा पेमेंट स्लिप आदि सफाई कर्मियों कर्मचारी को नहीं मिल रहा है. आंदोलन कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि ठेकेदार दिनभर काम करवाता है. और 5 की जगह 2 मजदूरों से काम लेता है.
मजदूरों का शोषण हो रहा है
वहीं इस मामले पर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव रमेश मुखी ने कहा कि मांगों से संबंधित झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री और श्रम मंत्री से बाचतीत किया जा चुका है. इसके बावजूद इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया. इन लोगों को महंगाई भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. मजदूरों का शोषण हो रहा है. जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी. तब तक इनका आंदोलन चलता रहेगा.