जामताड़ा(JAMTADA): झारखंड में जय भारत सत्याग्रह के जरिय कांग्रेस केंद्र सरकार के विरोध दर्ज कर रही है.सत्याग्रह कार्यक्रम पूरे झारखंड में चलाया जा रहा है.जिसमें खुद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद है.जय भारत सत्याग्रह के जरिए कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के साथ महंगाई को मुद्दा बना कर केंद्र की सरकार पर हमलावार है.सत्याग्रह यात्रा ने तक 3500 किलो मिटर की यात्रा तय कर लिया है. इसी कड़ी में जैसे ही यात्राजामताड़ा पहुंची. सभी शीर्ष नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद कार्यक्रम आयोजन हुआ.
यह लड़ाई जनता की है
इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं है.यह देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. सभी देश वासी एक साथ मिलकर इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ी है,तेल के दाम आसमान छू रहे है.जनता बदहाल है लेकिन इनके मित्र के धन में बढ़ोतरी हो रही है. आखिर अडानी के खाते में 20 हजार करोड़ कहां से आए है.इसका जवाब इनके पास नहीं है.यही सवाल राहुल गांधी सदन में पूछ रहे थे तब पहले माइक बंद कर रहे थे.ईसके बाद सदस्यता ही खत्म कर दिया गया.लेकिन कांग्रेस सड़क पर अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी.
कार्यक्रम में झारखण्ड प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि मंत्री बदल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी,जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: आरपी सिंह