लोहरदगा(LOHARDAGA): राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने और केन्द्र पर आडाणी को लेकर हमलावर कांग्रेस आज लोहरदगा की धरती से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत करेगी. लेकिन इसी बीच ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि लोहरदगा की धरती से कांग्रेस पार्टी कहीं 2024 लोकसभा की तैयारी तो नहीं कर रही. अब विस्तार से पढ़िए
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह.
राहुल गांधी के ‘सब मोदी ही चोर क्यों, के बयान के बाद उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इनका राजनीतिक सभा में दिया गया ये बयान गले का कांटा बन गया. जो ना निगले निगला जा रहा है, और ना ही ऊगले ऊगला जा रहा है. इसी बयान की वजह से इनको दो साल की सजा हुई, और राहुल गांधी को अपने लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता भी शांत नहीं बैठनेवाले हैं. जब से राहुल गांधी को सजा हुई इनके नेताओं का विरोध प्रदर्शन और आंदोलन जारी हैं. पूरे देश सहित झारखंड में भी आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड के लोहरदगा जिले में 5 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी की ओर से सत्याग्रह आंदोलन करने की तैयारी की गई है.
कांग्रेस का लोहरदगा की धरती पर महाजुटान
इस सत्याग्रह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, और मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रभारी अविनाश पांडेय और राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू समेत तमाम विधायक और नेता शामिल होंगे. जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद ने सत्याग्रह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र पर आडाणी को लेकर हमलावर कांग्रेस लोहरदगा की धरती से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत करेगी. कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय मैदान में किया जा रहा है. जिसकी तैयारी की समीक्षा लगातार राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में गुमला, लातेहार, सिमडेगा सहित आसपास के जिलों से करीब 15 हजार लोगों के आने की संभावना हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस लोहरदगा की धरती से सत्याग्रह कर कांग्रेस लोकसभा की तैयारी में कूद रही है.
लोहरदगा की धरती से क्या कांग्रेस पार्टी करने जा रही है 2024 लोकसभा की तैयारी
लोहरदगा जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद के इस बयान से तो ये ही लगता हैकि कांग्रेस पार्टी इस सत्याग्रह से राहुल गांधी की सदस्यता जाने के विरोध जताने के साथ 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी भी करने की है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो