धनबाद(DHANBAD): धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ शुक्रवार को कोयलांचल के बुद्धिजीवियों ने सत्याग्रह किया और सरकार और प्रशासन से अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की. यह सत्याग्रह गांधी सेवा सदन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किया गया. सत्याग्रह की अगुवाई पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने की. सत्याग्रही ने अपने-अपने हाथों में पोस्टर ले रखा था. इसमें कई मांगे रखी गई थी. जैसे धनबाद को अपराध और भयमुक्त किया जाए, शातिर अपराधियों पर सीसीए लगाया जाए. विधि- व्यवस्था बिगाड़ने वालों को जिला बदर किया जाये. विजय कुमार झा ने कहा कि धनबाद में लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. इससे जनता में भय का वातावरण बन गया है.
अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन विफल
पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल है. अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बता दें कि एक विराम के बाद धनबाद में अपराधी फिर सक्रिय हो गए है. अपराधिक गतिविधियों के दूसरे चरण में पहले बाघमारा के दुकानदार पर फायरिंग की गई. फिर, धनबाद शहर के मटकुरिया में कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के आवास पर फायरिंग हुई. उसके बाद जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई. बाघमारा फायरिंग के मामले में तो पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन कोयला व्यवसाई के घर फायरिंग, जमीन कारोबारी हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद