जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार के दिन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में विधायक सरयू राय ने सिदगोड़ा सोन मंडप के पास खुले मैदान में बच्चों के लिए वॉलीबॉल बास्केटबाल सेमत अन्य गेम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
बच्चों के लिए बनेंगे खेल के मैदान
वहीं इस दौरान विधायक सरयू राय ने अपने विधायक फंड से रुपए देने की बात कही, और कहा कि क्षेत्र में खुला मैदान नहीं होने की वजह से बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं. उसको लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में खुला मैदान का निर्माण किया जाएगा. जिसमें बच्चे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल खेल सके.
विधायक सरयू राय देंगे एक करोड़ का अनुदान
वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि वो अपने विधायक फंड से लगभग एक करोड रुपए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को देंगे. जिससे क्षेत्र में बच्चों के लिए खुला मैदान का निर्माण होगा. वहीं इस बैठक में विधायक सरयू राय के साथ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार और तमाम सिटी मैनेजर मौजूद रहे.
रिपोर्ट रंजीत ओझा