बोकारो(BOKARO): बोकारो जिला स्थित डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन पर दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय ने झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखा है. उन्होंने चोर दरवाजे से कोनार नदी में छाई बहाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने पत्र के साथ नदी में छाई बहाने का वीडियो क्लिप भी भेजा है.
सरयू राय का दामोदर बचाओ आंदोलन हुआ तेज
सरयू राय ने अध्यक्ष को लिखे पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव झारखंड,अपर मुख्य सचिव जल,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के साथ बोकारो उपायुक्त को भी भेजी है.सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि अनेक वर्षों के हमारे प्रयास से दामोदर नदी स्वच्छ हुआ है.बोकारो थर्मल प्रबंधन ने अपनी पुरानी हरकत फिर से शुरू कर दिया है. प्रबंधन कोनार और दामोदर में छाई और राख चोर दरवाज़ा से सीधे बहा रहा है.उन्होंने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए बोकारो थर्मल प्रबंधन पर का कार्रवाई करने की मांग की है.
बोकारो थर्मल प्रबंधन पर लगाया प्रदूषण फैलाने का आरोप
इसके साथ ही अविलंब छाई और राख कोनार के माध्यम से दामोदर नद में प्रवाहित करने से रोकने की भी मांग की है.उन्होंने डीसी को इस बारे में लिखा है कि उम्मीद है जल प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत उपर्युक्त विषय में आप शीघ्र
अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे और अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.
डीवीसी प्रबंधन मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है-श्रवण सिंह
दामोदर बचाओ आंदोलन के बोकारो जिला सह संयोजक श्रवण सिंह ने मामले को लेकर पूरी जानकारी आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय को देते हुए कहा कि डीवीसी प्रबंधन कोनार नदी में छाई बहाकर एक ओर जहां मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है.वहीं दूसरी ओर नदी प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बनाये गये कड़े पर्यावरण मानकों की भी अनदेखी कर रहा है.डीवीसी पावर प्लांट से लेकर प्लांट के बाहर बीकेबी कंपनी के साइट स्थल से होकर कोनार नदी के किनारे तक अंडरग्राउंड हयूम पाईप से चोर दरवाजा बनाया गया है,और प्रबंधन उसी चोर दरवाजे से छाई नदी में बहाने का काम कर रहा है.जबकि डीवीसी ने कोनार नदी में छाई के प्रवाह को रोकने को लेकर दो ऐश पौंड का निर्माण नूरीनगर के समीप कर रखा है.बावजूद कोनार नदी में छाई का बहाव जारी है.
डीवीसी के डीजीएम ने क्या किया
डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर ने मामले में कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि डीवीसी पावर प्लांट से कोनार नदी में छाई बहाया जा रहा है.कहा कि दो-तीन पूर्व पावर प्लांट स्थित स्टोर के नजदिक फायर का पाईप लाईन फटा था. पाईप फटने के कारण जो पानी होगा वहीं कोनार नदी में बह गया होगा. फिर भी वे मामले की जांच करेंगे.
रिपोर्ट- संजय कुमार