रांची:- इंडिया गठबंधन से पूर्व विधायक सरफराज अहमद राज्यसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे. कल सोमवार की सुबह 11:00 बजे पर्चा झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक भरेंगे. इसे लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक सीएम आवास में हुई, जिसमे विधायकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. बैठक से बाहर निकलते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने बताया कि तमाम विधायकों के साथ बैठक हुई है और इसके बाद निर्णय लिया गया कि कल 11:00 बजे सरफराज अहमद अपना पर्चा दाखिल करेंगे
आपको बता दे पहले से ही चर्चा तेज थी कि सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. साल की पहली तारीख को उन्होंने गांडेय विधानसभा से इस्तीफा दिया था. तब से ही अटकले लगाई जा रही थी कि सरफराज अहमद को राज्यसभा भेजा जाएगा. इधर एनडीए से राज्यसभा के लिए भाजपा के प्रदीप वर्मा मैदान में हैं. राज्यसभा की दो सीट खाली हुई है, जिसमे कांग्रेस के धीरज साहू और भाजपा के समीर उरांव का कार्यकाल खत्म हो रहा है.