सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में विगत पांच वर्षों से हाथियों का आतंक से कई लोगों की जान जा चुकी है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखण्ड में नीमडीह ,ईचागढ़, चांडिल, कुकड़ू आदि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव आज दलमा वाइल्ड सेंचुरी के हाथियों की आतंक से आम ग्रामीण परेशान है और दहशत में रहने पर मजबूर है.
वन विभाग की वजह से लोगों को भुगतना पड रहा है अंजाम
आपको बताये कि वन एंवपर्यावरण विभाग साथ राज्य सरकार की अनदेखी की वजह से हाथियों का झुंड भोजन पानी की तलास में चांडिल दलमा वाइल्ड सेंचुरी से पलायन करके ईचागढ़ क्षेत्र डेरा डाल चुके है.कल रात्रि लुपुंगडीह पंचायत के बाना जंगल से यह हाथियों पितकी गांव में मुरलीधर गोप की चार दीवार को तोड़ा ,साथ ही खुदी राम गोप की धान की फसल खा गए.
हाथियों के झुंड ने एक को कुचलकर मारा
वही कांगलाटांड़ निवासी श्यामल मुर्मू को कुचल कर मार डाला.जिसके बाद वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल