सरायकेला(SARAIKELA): कोल्हान के सरायकेला जिले में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला.तेज अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आकर ड्यूटी पर जा रहे एक युवक की मौत हो गई. ये पूरी घटना सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित पेबको मोट्स के पास की है.
ड्यूटी पर जाने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक गुरचरण सिंह रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहा था, जो हाईको कंपनी में काम करता था. जैसे ही वह पेबको मोटर्स के पास पहुंचा एक अनियंत्रित हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर भी लोग डटे हुए, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है. फिल्हाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने और सड़क जाम को हटाने में लगी हुई है.