सरायकेला(SERAIKELA): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सीएम पद छोड़ने के बाद अपने गृह जिला राजनगर पहुंचे. जहां क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके पांच माह के कार्यकाल को अबतक का सबसे बेहतर कार्यकाल बताया. पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में जगह- जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान लोगों की आंखें नम थीं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर संतुष्टि के भाव थे.
पढ़ें हेमंत सोरेन पर क्या कहा
इस दौरान चंपाई सोरेन थोड़े भावुक दिखे. उन्होंने बताया कि पांच महीने में तीन महीना चुनाव में बीत गया. काम करने का मौका मात्र दो महीना ही मिला. हमारी सरकार ने कैलेंडर बनाकर राज्य की जनता के विकास का खाका तैयार कर दिया है. यदि थोड़ा वक्त मिल गया होता तो सारी योजनाओं को को पूर्ण कर देता. हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए एक रोड मैप तैयार किया था, जिसके क्रियान्वयन की तैयारी चल रही थी. जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा के 26 हजार शिक्षकों की बहाली का मार्ग प्रशस्त है.
पढ़ें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के पेंशन योजना पर क्या कहा
इसके अलावा 15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की योजना से विपक्ष हिल गया था. इसका आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिलता, लोकिन अचानक से पार्टी आलाकमान ने उन्हें पद से हटा दिया अब वर्तमान सरकार को देखना है कि आगे क्या करना है.उन्होंने वर्तमान सरकार को जनता के मुद्दों पर आधारित योजनाओं पर समीक्षा करते हुए उसे धरातल पर उतारने की नसीहत दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताया कि सरकार बेहतर विजन के साथ बढ़िया काम करेगी. उन्होंने कहा कि किसी से कोई गिला- शिकवा नहीं है जो मिला उसे ईमानदारी पूर्वक निभाया. संगठन ने जिम्मेदारी दी थी संगठन ने वापस ले लिया आगे कुछ नहीं कहना है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल