सरायकेला(SARAIKELA):राजनीतिक चर्चाओं के गरम बाजार पर राज्य के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है.सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत खरकई नदी बराज से भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई परियोजना उद्घाटन के मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने दिल्ली जाने की बात पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.चंपाई सोरेन ने कहा कि मैं आपके सामने यही हूँ. यह कहते हुए मंत्री चंपई सोरेन कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए.
पढें दूसरे दल में शामिल होने की बात पर क्या कहा
आपको बताये कि मंत्री चंपई सोरेन गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार किए गए गजिया बराज से खरकई नदी द्वारा लिफ्ट इरीगेशन भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस मौके पर दूसरे दल में शामिल होने दिल्ली जाने के सवाल किया गया तो सवाल से बच कर निकल गए. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य के जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन के दिल्ली जाकर भाजपा आला कमान से मिलने के राजनीतिक चर्चाओं को लेकर राजनीति माहौल गर्म है.
अब गम्हरिया प्रखंड के 43 गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा-चंपई सोरेन
भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन से जिससे खरकई बराज योजना निर्माण की बात सुनी थी आज उसे पूरा होता देख रहा हूं. इससे भी अधिक खुशी की बात है कि अपने हाथों से इसका उद्घाटन कर किसान भाइयों को समर्पित किया हूं. मंत्री ने कहा कि सालों भर अब गम्हरिया प्रखंड के 43 गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साल भर में किसान भाई अब तीन प्रकार के फसल खेतों में उपजा सकेंगे. वही गांजिया बराज से सीतारामपुर डैम को जलापूर्ति के लिए 101 एमएलडी पानी रोजाना पाइपलाइन से पहुंचाया जाएगा. वही प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित आम ग्रामीणों को संबंधित योजना तथा उससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी भी दी गई.
रिपोर्ट- वीरेंद्र मंडल