रांची (RANCHI) :पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के अनुशासित सिपाही माने जाने वाले संतोष गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है.सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. देर रात यह अधिसूचना राष्ट्रपति भवन से जारी की गई है. संतोष गंगवार अटल बिहारी वाजपेई और मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बरेली से वे आठ बार सांसद रहे.
जानिए संतोष गंगवार के बारे में
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार पार्टी के काफी अनुशासित नेता रहे हैं. 2024 में लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया. फिर भी बहुत संयमित रहे. 75 साल पूरा होने की वजह से उनका टिकट कटा था. संतोष गंगवार का जन्म 1948 में हुआ. उत्तर प्रदेश के बरेली से उन्होंने पढ़ाई लिखाई की और बीएससी की डिग्री हासिल की. उनका राजनीतिक सफर 1984 से शुरू हुआ इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन 1989 से वे सांसद चुने जाते रहे. 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी के हाथों उन्हें हारना पड़ा था. 2014 और 2019 में भी उन्होंने चुनाव जीता था.
देर रात जब हुए सो रहे थे, तभी इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई. जैसे यह खबर फैली, लोग उनके घरों पर पहुंचने लगे. फिर जागे देर रात तक लोगों की बधाइयां उन्होंने स्वीकार की.भाजपा खेमे के नेताओं को यह लग रहा था कि संतोष गंगवार को भविष्य में बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है.
वहीं झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. मालूम हो कि इससे पहले भी रमेश बैस को भी झारखंड से तबादला कर महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया था. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में रेमंड डेका को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का गवर्नर बनाया गया है. पंजाब के साथ ही कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक की अतिरिक्त जवाबदेही दी गई है.