रांची(RANCHI): झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला काफी गरमाया है. विधानसभा के मानसून सत्र में घुसपैठ का मुद्दा खूब हावी है, भाजपा हेमंत सोरेन सरकार की साजिश बता रही है, वोट बैंक के खाते बांग्लादेशियों को बसाने का आरोप सरकार पर लग रहा है. सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे पर विपक्ष के तमाम विधायक जमकर हंगामा कर रहे हैं.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि रोटी, बेटी और मति तीनों की लूट मची है. इस सरकार ने तुष्टीकरण को बढ़ावा देकर आदिवासियों को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. संथाल में आदिवासी बेटियों के साथ क्या हो रहा है सब को मालूम है, राजनीति इस हद तक गिरकर नहीं की जाती.
अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड में संथाल मिनी बांग्लादेश बन गया है, जिसे बचाने की जरूरत है. सरकार बात आदिवासियों की करती है, लेकिन काम एक विशेष वर्ग और समुदाय के लिए कर रही है. वोट बैंक के लिए आदिवासियों के अस्मिता को ही दाव पर लगा दिया है.