धनबाद(DHANBAD): धनबाद कोर्ट परिसर में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. सुरक्षा ऐसी की कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके. जिधर देखिए, उधर पुलिस और संजीव सिंह के समर्थकों की भीड़ दिख रही थी. आखिर ऐसा हो भी क्यों नहीं ,धनबाद जेल से झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की आज कोर्ट में पेशी थी. पेशी के लिए उन्हें एंबुलेंस से कोर्ट परिसर लाया गया था. फिलहाल संजीव सिंह बीमार चल रहे है. साल 2014 में झरिया विधानसभा चुनाव के दौरान पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज करने के आरोप में चुनाव आयोग के उड़नदस्ता दल ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उस समय संजीव सिंह झरिया विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार थे.
न्यायालय ने संजीव सिंह को दोषमुक्त किया
आज न्यायालय में संजीव सिंह पर यह आरोप साबित नहीं हो सका. न्यायालय ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया. उनके अधिवक्ता ने मीडिया को यह सब जानकारी दी. संजीव सिंह फिलहाल धनबाद जेल में बंद है. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह सहित 4 लोगों की हत्या के आरोप में संजीव सिंह जेल में है. यह हत्या 2017 में तब की गई थी जब नीरज सिंह अपने आवास की ओर जा रहे थे. सराय ढेला थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके में उनकी गाड़ी पर हमला कर उनकी जान ली गई थी. नीरज सिंह और संजीव सिंह चचेरे भाई है. फिलहाल नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया से कांग्रेस की टिकट पर विधायक है.
रिपोर्ट: संतोष, धनबाद