दुमका(DUMKA): झारखंड की उप-राजधानी दुमका में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. जिला मुख्यालय स्थित बड़ा बांध तालाब, खूंटा बांध तालाब, रसिकपुर तालाब, पूसारो नदी तट सहित तमाम जलाशयों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. छठ महापर्व के लोक गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा.
काफी संख्या में व्रती और श्रद्धालु पहुंचे
बता दें कि खूंटा बांध छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए रेड कारपेट बिछाया गया. वहीं, यहां नवनिर्मित सूर्य मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. बड़ा बांध तालाब, रसिकपुर तालाब, दुधानी तालाब, फुसरो नदी तट पर भी काफी संख्या में व्रती और श्रद्धालु पहुंचे. आस्था और विश्वास के साथ लोगों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
दरअसल, छठ को लेकर तमाम घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गएथे. व्रती और श्रद्धालु गहरे पानी में ना उतर सके इसके लिए सभी जलाशयों में बैरिकेट्ड किए गए थे. जलाशयों में गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी. कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व का समापन होगा.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका