गुमला(GUMLA): गुमला में कीमती लकड़ी के तस्करों का धंधा चल रहा है. कई बार वन विभाग या स्थानीय पुलिस कार्रवाई कर तस्करों को पकड़ती है. ताजा मामला गुमला जिले के चैनपुर का है. जानकारी के अनुसार चैनपुर वन विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कोड़ी गांव से अवैध सखुआ बैठा से लदे ट्रक को जब्त किया है. वहीं मौके से ड्राईवर फरार हो गया है.
कैसे पकड़ा लकड़ी लदा ट्रक
प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनपुर वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोड़ी गांव से अवैध सखुआ बैठा से लदे ट्रक को पीछा कर पकड़ा है.वहीं मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. सूचना मिली थी कि कोड़ी गांव में कुछ तस्करों के द्वारा अवैध रूप से सखुआ बैठा की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया और कोड़ी गांव से एक ट्रक में लदे 40 पीस सखुआ बैठा (सिल्ली )को जब्त कर लिया और उसे वन विभाग कार्यालय ले आया .वहीं छापामारी टीम को देखकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.जैसा कि हमने पहले बताया कि चैनपुर मुख्यालय में इन दिनों लकड़ी माफिया सक्रिय हैं.
जंगली क्षेत्र होने के कारण तस्कर सक्रिय
कुरूमगढ़ जंगल से लकड़ी की तस्करी जारी है. यह धंधा फल फूल रहा है.पुलिस और कुछ सफेदपोश लोगों की कथित संलिप्तता की वजह से यह तस्करी होती रही है.जब्त लकड़ी का मूल्य लाखों में बताया गया है.