साहिबगंज(SAHIBGNAJ): मानसून अब अपने समापन के मोड पर है, लेकिन जाते-जाते लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. देश के कई राज्यों में इन दिनों आफत की बारिश हो रही है. झारखंड के कई जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है. बात साहिबगंज जिले की बात करें तो पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तीन दिनों से हो रही बारिश जिल वासियों के लिए आफ़त बनकर बरस रही है.
बारिश की पानी की वजह से पूरे जिले में तबाही मची हुई है
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. जिसका असर अगले तीन दिनों से पश्चिम बंगाल से सटे साहिबगंज जिलों में भी देखने को मिल रहा है. बारिश के पानी की वजह से शहर में चारों तरफ तबाही मचा हुआ है.
लोगों के घरें में पानी घुसने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है
आपको बताये कि जिले के टमटम स्टैंड,हबीबपुर, रसूलपुर दहला,भारतीय कॉलोनी,शास्त्री नगर,साहिबगंज महाविद्यालय छात्रावास,झरना कॉलोनी इमली टोला लोहंडा,चानन,सदर अस्पता ल सहित पूरे जिले में तबाही मचा रखी. बारिश का पानी कई लोगों के घरों एक से दो फीट तक पानी घुस चुका है.बारिश का पानी पहाड़ों से तेज रफ्तार से उतरकर शहर की ओर प्रवेश कर रहा है. पानी का तेज बहाव झरना कॉलोनी होते हुए रेलवे के अंडरग्राउंड बाईपास पुल से तेज बहाव के साथ बह रहा है. जिससे आगमन भी ठप हो गया. शहर का मैन रोड तालाब में तब्दील हो गया है. बारिश का पानी बड़े-बड़े दुकानों में घुस चुका है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर