साहिबगंज(SAHIBGANJ):मानसून का दौर अब लगभग अपनी समाप्ति की कगार पर है, लेकिन फिर भी झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ कई राज्यों में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.वहीं झारखंड के कई जिलों में भी बाढ़ से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं साहिबगंज जिले में गंगा नदीं उफान पर है, तो इसके साथ ही पहाड़ों से आ रहा पानी लोगों की मुसीबत को दुगुना कर रहा है.
झरने की पानी की वजह से मुख्य सड़क पूरी तरह से बाधित हो गया है
साहिबगंज जिले में इन-दिनों बाढ़ और बारिश की तबाही का मंजर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.एक तरफ उफान मारती गंगा नदी के कहर से लोग त्राहिमाम है तो वहीं पर्वतों से उतर रहे झरने का पानी ने मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मुख्य सड़क को अपने गोद में समा लिया है.वही मुख्य सड़क डूब जाने से सड़क पर आवागम न पूरी तरह से ठप हो गया और छोटे गाड़ियों पर सफर करने वाले राहगीरों को बेहद परेशानि यों का सामना करना पड़ रहा है.
बच्चों को पानी के बीच स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है
वहीं इसके साथ ही मंडरो प्रखंड क्षेत्र के ऊपरबंधा गांव के समीप स्थित डायवर्सन बाढ़ के पानी ने मटियामेट कर दिया है.जिसके बाद ऊपरबंधा गांव के ग्रामीणों का संपर्क शहर-बाजारों से टूट गया है.हालांकि डायवर्सन के ऊपर किसी तरह बांस का पुल बनाकर जान को जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों को ग्रामीणों के द्वारा पार कराया जाता है.जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर