साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में इन-दिनों अपराधी मस्त और शासन प्रशासन पस्त है.साहिबगंज जिला अपराध के मामले नंबर वन बनते जा रहा हैं.आये दिन चोरी, लूट, डकैती और हत्या जैसी वारदात जिले में हो रही है, तो फिर हत्या के वारदात ने पूरे जिले को दहला कर रख दिया है.जहां नगर थाना से महज 50 कदम दूर नॉर्थ कॉलोनी में एक रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.घटना सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे की है.अपराधियों ने रेलकर्मी राज कुमार चंदन को उस के क्वार्टर में घुसकर गोली मारी.बताया जा रहा है कि गोली चंदन के सिर में लगी,जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
आपको बताये कि मृतक राज कुमार चंदन मूल रूप से बिहार के बांका जिला के मंदार हिल नया टोला का रहने वाला था. साहिबगंज में वह रेलवे के फोर्थ ग्रेड कर्मी के रूप में कार्यरत था और रेलवे के क्वार्टर में रहता था. इधर सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें मामले पर मृतक की पत्नी ने क्या कहा
वहीं मामले पर पत्नी ने बताया कि सोमवार रात के करीब 1:30 बजे अचानक गोली चलने की जोरदार आवाज आई, वो अलग कमरे में सोई हुई थी, जब वो निकली, तो देखा उसके पति बरामदे और दरवाजे के बीच गिरे पड़े थे.उनके सिर से खून निकल रहा था,वे लंबी-लंबी सांस ले रहे थे.इसके बाद रिंकू देवी ने आसपास के कई लोगों को जगाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला.इसके बाद एक व्यक्ति उनकी मदद के लिए आया.
पुलिस मामले की कर रही जांच
वहीं वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर पुलिस मामले की जांच में लगी है. मृतक की पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस को बताया कि यह भी बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वो जैसे ही बाहर आईं,तो दो लोग खड़े दिखे थे.उनका अनुमान है कि उन्हीं दो लोगों ने उसके पति को गोली मारी है.हालांकि अभी तक हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है.वहीं वारदात को लेकर साहिबगंज पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल साहिबगंज पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.बहुत जल्दी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर