साहिबगंज - झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और राजमहल से सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन हो गया है. पार्टी के नेताओं ने निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना प्रकट की है. बता दें कि 5 साल पूर्व विजय हांसदा का विवाह हुआ था.
जानिए विजय हांसदा की धर्मपत्नी के बारे में
राजमहल लोकसभा क्षेत्र से सांसद झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेंब्रम पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले की रहने वाली थीं.कैथरीन हेंब्रम पढ़ने में काफी तेज थीं.विज्ञान में उन्होंने पोस्टग्रेजुएट किया था. पश्चिम बंगाल के वीरभूम में जिले के नलहटी गांव में विजय हांसदा का ससुराल है. विजय हांसदा के साथ कैथरीन हेंब्रम का विवाह लगभग 5 साल पहले हुआ था उनके ससुर यानी कैथरीन हेंब्रम के पिता पत्थर खनन कंपनी के मालिक हैं. शुक्रवार की रात विजय हांसदा की पत्नी का निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थीं. पिछले लगभग डेढ़ साल से उनका इलाज चल रहा था.
सीएम हेमंत ने जताया शोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार के लिए बड़ी क्षति है. इतनी कम उम्र में उनका निधन गहरा आघात दे गया है. उन्होंने विजय हांसदा के प्रति संवेदना जताई है.उन्होंने कहा कि भगवान विजय हांसदा को यह दुःख सहने की शक्ति दे.