साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले की पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार फर्जी सीबीआई अधिकारी ने पत्थर कारोबारियों से सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी किया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के नवादा जिले का निवासी है, जिसका नाम मुकेश कुमार उर्फ ब्रजेश सिंह महाराणा हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसकी गिरफ़्तारी वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
दो आधार कार्ड, फर्जी आइकार्ड, सूटकेट, सर्किट हाउस के बिल की पर्ची भी बरामद
वहीं अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई पत्थर कारोबारियों से अवैध उगाही की बात कबूल की है. पुलिस ने उसके पास से दो आधार कार्ड, फर्जी आइकार्ड, सूटकेट, पटना के होटल और सर्किट हाउस के बिल की पर्ची आदि भी बरामद की है.उनका कहना था कि शनिवार को जिरवाबाड़ी थाने की पुलिस को सर्किट हाउस के पास एक व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी.
आरोपी ने ठगी की बात की स्वीकार
जब पुलिस ने पूछताछ की ,तो उसने आइकार्ड दिखाते हुए अपने को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया.कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि वह फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बनर लोगों को ठगता था.जहां भी सीबीआइ जाती है, वहां वह पहुंच जाता है और लोगों को अपने झांसे में लेकर ठग लेता है. कई अन्य जगह पर भी ठगी की बात उसने स्वीकार की.वहीं मामले को लेकर एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है,बहुत जल्दी खुलासा किया जाएगा.