साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान अमित सिंह के निर्देश पर बरहरवा एसडीपीओ ने शराब माफियाओं शिकंजा कसा है. एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बरहरवा और रांगा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर लगभग 12 बोतल अवैध विदेशी शराब को जप्त किया है,साथ ही भारी मात्रा में महुआ शराब को भी नष्ट किया है.
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने मारा छापा
इधर बरहरवा थाना क्षेत्र के दिग्घी में संचालित भगत नामक होटल से छापेमारी कर पुलिस ने अलग अलग ब्रांड के 12 बोतल अवैध विदेशी शराब को जप्त किया है,तो वहीं रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी सूड़ी टोला से भी भारी मात्रा में बन रहे हैं,जावा महुआ शराब को भी नष्ट किया है.
पढें एसडीपीओ ने क्या कहा
वहीं छापेमारी कर रहे बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की दिग्घी के समीप भगत होटल में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री और सूड़ी टोला में अवैध रूप से महुवा शराब बनाया जा रहा है,जिसके बाद छपामारी कर अवैध विदेशी शराब को जप्त करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर