साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में इनदिनों बिजली विभाग की लाहपरवाही अब लोगो के जान लेने में तुली हुई है.ताजा घटना जिले के राजमहल थाना क्षेत्र पर स्तिथ बेलदारचक मदरसा के समीप से सामने आया है.जहां मदरसा के समीप घर की छत ढलाई कर रहा एक लड़का 33 हजार के तार की चपेट में आ गया, जिससे वो गंभीर रुप से झुलस गया जिसको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार लालमाटी पंचायत के बेलदारचक पूर्वीटोला के निवासी अनवर अंसारी अपने घर के छत की ढलाई कर वा रहे थे.इसी दरमियान उनका बड़ा पुत्र तोहिद अंसारी छत पर काम कर रहा था.तभी घर के समीप से ही गुजरने वाले 33 हजार हाई टेंशन के नंगे तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया.जिसे तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.जहां से उसे तत्काल उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस के मदद से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायल युवक की हालत नाजुक
घटना को लेकर समाजसेवी ओम प्रकाश संत बाबा प्रजापति ने बताया कि हम लगातार लोगों को मदद करते आ रहे है चाहे सड़क दुर्घटना की शिकार हुए लोग हो या फिर किसी भी तरह घायल व्यक्ति हो उसको हम मदद करते है.घायल युवक की उपचार कर रहे डॉ. मोहन मुर्मू ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भागलपुर रेफर कर दिया है जहाँ युवक की स्तिथ नाजुक बताई जा रही है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर