साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बिशनपुर व पोआल पंचायत के दस गांव के ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार करने का बड़ा ऐलान कर दिया है.ग्रामीणों ने पंचायत के पूर्व मुखिया गबरियाल बास्की,पंचायत समिति सदस्य बेटाराम हेंब्रम,एवं अभिनाश मुर्मू के अगुवाई में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया गया है,ग्रामीणों ने डुगडुगी बजाकर ऐलान कर दिया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक मतदान का बहिष्कार करेंगे.आपको बताये कि बिशनपुर पंचायत एवं पुआल पंचायत के दस गांवों में सड़क नहीं रहने की वजह से लोकसभा चुनाव के समय बोट का बहिष्कार किया था,लेकिन बीडीओ एवं सीओ के आश्वाशन के बाद लोकसभा चुनाव के समय वोट दे दिया गया.
पढें लोगो की क्या मांग है
ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के समय बीडीओ एवं सीओ के द्वारा कहा गया था कि विधानसभा चुनाव तक सड़क बना दिया जाएगा लेकिन विधानसभा चुनाव के तारीखों का भी आज ऐलान हो गया है लेकिन ना सड़क बना और ना ही दोबारा कोई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी हमलोगों को देखने या फिर हालचाल पूछने आये है.जब तक सड़क नहीं बनेगा तब तक हमलोग अब वोट नहीं देंगे.
विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ही ऐलान हुआ है
आपको बताये कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ही ऐलान हुआ है,दो चरणों मे झा रखंड चुनाव होना है,शायद दुसरा चरण में संथाल परगना के सीटों पर चुनाव होना है,लेकिन उससे पहले ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व शासन का जिस तरह से पोल खोला है,उससे जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है,विकास नहीं होने से ग्रामीण इतना आक्रोशित है कि उनका एक ही मांग है कि जब तक सड़क निर्माण नही होता है तो इस बार कोई आश्वाशन नही सुना जायेगा,इन दोनों पंचायतों के 10 गांवों के 2 हजार से अधिक लोगों के द्वारा वोट बहिष्कार किया जाएगा.
आजादी के इतने वर्ष गुजरने के बाद भी इन गांवों को मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया है
वही लोगों का कहना है कि आजादी के इतने वर्ष गुजरने के बाद भी इन गांवों को मुख्य पथ से नहीं जोड़ा गया है,जिस वजह से इन 10 गांवों में बसे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है,छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है एवं मरीज और गर्भवती महिलाओं को खटिया पर लादकर मुख्य सड़क तक मूलभूत लाया जाता है,ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से सड़क न हीं होने की वजह से वंचित होना पड़ता है,इन गांवों के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार क्षेत्र के विधायक,सांसद,उपायुक्त और अ न्य बड़े अधिकारियों को सड़क समस्या से निजात दिलाने का गुहार लगा चुके हैं,बाकायदा सभी बड़े अधिकारियों और नेताओं को पत्र भी लिख चुके हैं इसके बावजूद आज तक इन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं निकाला गया,इस लिए इस बार बड़ा बनगांवा,तारापुर,मुर्गाबानी, धंगीपुर,किताझोर,दुमकी,सुअरमारी,बिशनपुर प्रधान टोला,पोखरिया संथाली,पोखरिया पहाड़ गरापाणी के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
लोगो का कहना है कि मांग नहीं पूरी होने पर नहीं करेंगे वोट
गबरियाल बास्की का कहना है जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं,इन दोनों पंचायतों की दूसरी समस्या का समाधान भी ग्रामीण जल्द चाहते हैं,आगे गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ये 10 गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र है इसके बावजूद आजादी से लेकर आजतक इन गांवो को पक्की सड़क से नहीं जोड़ा गया है,जबकि कई बार लगभग सभी जिम्मेदारों को पत्र लिखा जा चुका है, इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया.अब लोकसभा चुनाव है अगर प्रशासन जल्द से जल्द सड़क निर्माण की दिशा में काम नहीं करेंगे तो मतदान का बहिष्कार किया जाएगा,ग्रामीण टुनटुन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण सड़क नि र्माण के लिए कई बार आवेदन दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर