साहिबगंज(SAHIBGANJ):झारखंड राज्य में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था और जल जंगल, जमीन बचाव के नारे के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ट नेता सह बोरियो विधानसभा क्षेत्र के बागी विधायक लोबीन हेम्ब्रम अमर-शहीद सिद्धो-कान्हू के ज न्मभूमि भोगनाडीह से अन्याय यात्रा का शुभारं भ करने पहुंचे थे.वहीं भोगनाडीह पहुंचने के बाद लोबीन हेम्ब्रम ने अमर-शहीद सिद्धो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.इसके वह कार्यकर्ताओं के सभास्थल पहुंचे.वहीं सभास्थल पहुंचने के बाद लोबीन हेम्ब्रम ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिसोम गुरु शिबू सोरेन के नाम लेकर अन्याय यात्रा का शुभारंभ किया. अन्याय यात्रा का शुभारंभ होते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता हेमंत सोरेन जिंदाबाद,शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, और लोबिन हेम्ब्रम के कार्यक्रम में जोरदार हंगामा करने लगें, इतना ही नहीं लोबिन हेम्ब्रम मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगाये गये.
लोबिन हेम्ब्रम ने खंड कमिटी को बिना बताए पंचायत में कार्यक्रम किया जिससे हंगामा हुआ
दरअसल बोरियो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम के कार्यक्रम में हंगामा करने पहुंचे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लोबिन हेम्ब्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ट विधायक है,लेकिन लोबिन हेम्ब्रम ने झामुमों प्रखंड कमिटी को बिना बताए उनके पंचायत में कार्यक्रम किया.इसीलिए सभी झामुमों कार्यकर्त्ता आक्रोशित होकर हाथों में तीर-धनुष और लाठी डंडे लेकर लोबिन हेम्ब्रम का कार्यक्रम स्थल पहुंच गए, और लोबिन हेम्ब्रम मुर्दाबाद का नारे लगाने लगे.इतना ही नहीं बीजेपी को आड़े हाथों लेकर लोबीन हेम्ब्रम को बेशर्म तक कह दिया. ‘
यदि लोबिन हेम्ब्रम पार्टी से चले जाते है तो पार्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा’
वहीं आपको बता दें कि द न्यूज़ पोस्ट के साथ खास बातचीत में झामुमों प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लोबिन हेम्ब्रम बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. और बीजेपी के इशारे पर ही झारखंड मुक्ति मोर्चा और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छवि बर्बाद करने का प्रयास कर रहा है.ताकि आपस मे लड़ाकर बीजेपी राजमहल लोकसभा सीट आसानी से निकाल सके, लेकिन आगे राजाराम मरांडी ने कहा कि अबकी बार लोबिन हेम्ब्रम का राजनीतिक कैरियर खत्म हो जाएगा.यदि लोबिन हेम्ब्रम पार्टी से चले जाते है तो पार्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, इससे संथाल परगना में पार्टी और भी ज्यादा मजबूत होगा,और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता हमलोग लड़ने सीखे है झुकने नहीं. जब तक है जान तब-तक लड़ते रहेंगे और ना हम झुकेंगे और ना झारखंड को झुकने देंगे.
इस बार राजमहल लोकसभा सीट से जेएमएम के टिकट से सांसद हांसदा नहीं जीतेगा-लोबिन
वहीं कार्यक्रम में हंगामा होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ट नेता सह बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबीन हेम्ब्रम ने स्थानीय सांसद विजय हांसदा पर कार्यकर्ताओं को भड़का कर हंगामा करवाने का आरोप लगाया है आगे लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि इस बार राजमहल लोकसभा सीट से जेएमएम के टिकट से सांसद हांसदा नहीं जीतेगा.इसीलिए हम इस बार राजमहल लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते है, लेकिन सांसद विजय हांसदा को यह बात हजम नहीं हो रही है.इसीलिए वह हमको कमजोर करने के लिए सषयंत्र के तहत यह सब करवा रहा है, लेकिन लोबिन हेम्ब्रम कल भी शेर था और आज भी शेर है ना कभी डरा हूँ और ना कभी डरूंगा,और ना कभी भी किसी के सामने झुका हूँ और ना कभी झुकूंगा.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर