साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में जिला प्रशासन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चाहे लाख दावे कर लें, लेकिन इसके बावजूद भी राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ती सड़कदुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला राजमहल थाना के कसवा गांव से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली के खंभे से जा टकराया. ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली का खंभा टुकड़ा-टुकड़ा होकर जमीन पर हड़-हड़ाकर गिर गया. इतना ही नहीं इस हादसे के वजह से घटनास्थल के समीप विकास मंडल के घर का बरामदा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
घटना के बाद उक्त गांव का बिजली आपूर्ति भी बाधित
आपको बताये कि इससे ट्रैक्टर के रफ्तार का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, इस घटना में समीप खड़ी एक बच्ची बाल-बाल बच गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ आनन फानन में घटनास्थल से कर भाग गया.ट्रैक्टर चालक की इस लापरवाही से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने तत्काल मंगलहाट-राजमहल मुख्य सड़क को जाम कर दिया था और घर की क्षतिपूर्ति की मांग करने लगे.वहीं इस भयावह घटना के बाद उक्त गांव का बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी है.करीब एक घंटे तक रोड जाम रहा.क्षतिपूर्ति के आश्वासन पर स्थानीय प्रशासन के मदद से जाम हटा दिया गया है.
जानें क्या बोल रहे है ग्रामीण
भयावह सड़क दुर्घटना के बाद कसवा गांव में रोड जाम करनेवाले ग्रामीणों का कहना है कि मंगलहाट को राजमहल अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ने वाली यह सड़क दो दशक के बाद बनी है. इससे सड़क पर दिनभर तीव्र गति से सैकड़ों कन्हैयास्थान स्कोन मंदिर के समीप डुमरी गांव में संचालित मिनिरल्स कम्पनी की गाड़ियां सड़ क पर मौत बनकर दौड़ते रहती है, और इस बात का डर हमेशा लगा हुआ रहता है कि ना जाने स्कूल से पढ़ाई करके वापस घर आ रहे है हम लोगों का बच्चा इसका शिकार ना हो जाए.
सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही है मिनिरल्स कंपनियों की तेज रफ्तार गाड़ियां
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर मौत बनकर दौड़ रही है. गाड़ियों को लेकर हमलोगों ने कई बार इसकी शिकायत मौखित तौर पर स्थानीय प्रशासन को किया है,लेकिन प्रशासन हमेशा ही इन सब चीजों को दरकिनार कर देती है,लेकिन जब भी कोई घटना होती है तो गाड़ी को छुड़ाने व सड़क जाम को हटाने प्रशासन की टीम जरूर आती है. वहीं मौत के बादल की तरह सड़क पर दौड़ती गाड़ियों से किनारे के लोगों को काफी परेशानी होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि वाहन चालकों को कई बार धीमी गति से वाहन चलाने को कहा गया था,लेकिन वे सब नहीं माने जिसके बाद यह घटना हो गई. इधर घटना के बाद फिलहाल राजमहल थाना पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर