साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र स्थित इंग्लिश गांव के दर्जनों कार्डधारी ग्रामीण अपने हाथ में राशनकार्ड लेकर आज सड़क पर उतर गये है, और राशन डीलर व प्रखंड प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा किया.
पढ़ें क्या लोगों का आरोप
दरअसल हंगामा कर रहे कार्डधारी ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर के द्वारा उनको सही समय पर राशन नहीं दिया जाता है, साथ ही राशन लेने के समय गंदी-गंदी गाली-गलौज भी किया जाता है, इसके आलावे राशन डीलर के द्वारा राशनकार्ड में अंकित अनाज की भी कटौती की जाती है. वहीं हंगामे के बाद सभी राशनकार्ड धारियों ने राजमहल थाना प्रभारी व प्रखंड प्रशासन को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने का मांग किया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर