साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल की पहाड़ियों के श्रृंखलाओं पर बसे मोतीनाथ धाम बाबा मंदिर परिसर एवं महराजपुर गंगा घाट के समीप यज्ञ स्थल पर महाशिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसी य मेला का आयोजन किया गया है. आपको बता दें कि हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने बाबा मोतीनाथ धाम पहुँचकर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. वहीं अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ महराजपुर गंगा घाट पर देखी जा रही थी.
खूब लगे बाबा के जयकारे
गंगा नदी से जल भरकर महराजपुर स्टेशन होते हुए हर-हर बमबम के नारे लगाते हुए श्रद्धालु ओं ने मोतिनाथ धाम बाबा नगरी पहुंचकर बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक व बाबा गजेश्वरनाथ का दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु ओं की भीड उमड पडी थी आगे मंदिर समिति के सचिव नित्यानंद मंडल ने बताया कि बाबा का दर्शन करने के लिए बंगाल बिहार झारखंड के अलावे साहिबगंज बरहडवा,राजमहल,ताल झारी एवं तीनपहाड़ सहित विभिन्न जगहों से बडी संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने महराजपुर गंगाघाट में स्नान कर मोतीझरना शिवमंदिर में पूजा अर्चना की है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर