साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज में रील्स बनाने के चक्कर में एक 17 साल के किशोर की जान चली गई.जहां जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत करम पहाड़ के निकट पानी से भरे बंद पड़े पत्थर खदान में एक किशोर डूब गया. बताया जा रहा है कि किशोर रील्स बनाने के लिए कई फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में कूद गया,जिसकी वजह से वह डूब गया.हलांकि वहां मौजूद अन्य युवकों ने किशोर को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में डूबता चला गया. घटना की जानकारी परिजनों और अन्य लोगों को होने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ पहुंच जुट गई.
पुलिस ने किशोर का पैंट और चप्पल किया बरामद
वहीं जानकारी मिलने पर जिरवा बाड़ी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, और घटना की जानकारी लेकर जांच में जुट गई.पुलिस ने खदान के किनारे से किशोर का, चप्पल और पैंट बरामद किया है. जिससे परिजनों ने तौशीफ का बताया. मिली जानकारी के अनुसार मजहर टोला निवासी टोटो चालक मो. इफ्तेखार का 17 साल का पुत्र मो. तौसीफ उक्त स्थल से पानी में डूबकर लापता है. लापता किशोर के चाचा मो0 जुबेर ने कहा है कि जानकारी मिली है कि तौसीफ अपने कुछ दोस्तों के साथ बंद पड़े उस खदान के पास गया था, उसके बाद से उसके बारे में कुछ अता पता नहीं चल रहा है. उस खदान के समीप से जिरवाबाड़ी पुलिस ने साइकिल,पैंट और चप्पल बरामद किया.
पढ़ें मामले पर डीएसपी ने क्या जानकारी दी
मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी कुमार कुशवाहा ने बताया कि बीते शाम थाना क्षेत्र के करम पहाड़ पर बंद पड़े खदान में रिल्स बनाने के लिए एक किशोर काफी ऊंचाई से कूदा था. प्राप्त वीडियो फूटेज को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कूदने के क्रम में पानी से तौसीफ को गहरा आघात लगा, जिससे वह पानी में डूब गया. उसे स्थानीय गोताखोर की मदद से देर रात पानी से निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. काफी मशक्कत के बाद देर रात तौशीफ को खोज कर पानी से बाहर निकाला गया.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर