धनबाद(DHANBAD): हावड़ा नई दिल्ली ट्रैक पर राजधानी जैसी ट्रेन भी सुरक्षित नहीं है. नशेड़ियों के उत्पाद के कारण ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो गया है. यह नशेड़ी रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर नशा करते हैं. नशा जब सिर पर सवार हो जाता है तो उत्पात करते हैं. इन्हीं उत्पातो में ट्रेनों पर पथराव भी शामिल है. ऐसा ही एक मामला धनबाद में सामने आया है. मंगलवार की रात सियालदह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही धनबाद स्टेशन से खुली और कुछ मिनटों के बाद पांडर पाला पहुंची तो असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया. चलती ट्रेन पर पत्थर चलाने से चार बोगी और पैंट्री कार के शीशे टूट गए. संयोग अच्छा था कि कोई घायल नहीं हुआ.
नशेड़ी ट्रेन पर कर देते हैं पथराव
सूत्र बताते हैं कि पत्थर मारने वाले आधा दर्जन की संख्या में थे जो ट्रैक के किनारे नशा कर रहे थे. नशा जब सिर पर सवार हुआ तो गुजर रही ट्रेन पर पथराव शुरु कर दिए. ट्रेन में चल रहे एस्कॉर्ट पार्टी की शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कराया गया है. आरपीएफ जांच में पथराव करने वालों की तलाश कर रही है. इसके पहले भी हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस पर 30 सितंबर की रात धनबाद के मटकुरिया के समीप शरारती तत्वों ने पथराव किया था. जिसमें एसी कोच के शीशे टूट गए थे. धनबाद में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है. ट्रेन के भीतर तो एस्कॉर्ट पार्टी होती है लेकिन ट्रैक के किनारे इन नशेडियों को पुलिस या किसी का कोई भय नहीं होता. नतीजा होता है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह नशेड़ी खतरा बन गए हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
