रांची(RANCHI) -झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक बड़ा और अप्रत्याशित फैसला लिया है.यह फैसला आम लोगों से जुड़ा हुआ है भले जिनके लिए यह फैसला लिया गया है वह एक वर्ग हो सकता है.अब जानिए क्या है यह फैसला? झारखंड में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.इसका आदेश झारखंड सरकार के गृह विभाग ने जारी किया है.
किस लिए लिया गया है यह फैसला
झारखंड सरकार प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक जैसे मामलों से परेशान है.कई बार पेपर लीक हो चुके हैं.सरकार की फजीहत होती रही है.बच्चों का आक्रोश अलग है.अभ्यर्थी परेशान रहते हैं.इसलिए इस बार एक अप्रत्याशित निर्णय लिया गया है.इसके तहत सभी मोबाइल कंपनियों को यह आदेश दिया गया है कि वह 21 और 22 सितंबर को 5.30 घंटा मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रखें.
साढ़े पांच घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी
21 और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तहत झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है सरकार का आदेश है कि 21 और 22 सितंबर को पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 1.30 तक सभी के इंटरनेट मोबाइल डाटा सर्विस पर प्रतिबंध रहेगा. यानी मोबाईल इंटरनेट का कोई भी व्यक्ति उपयोग नहीं कर पाएगा.इसका उल्लंघन कोई भी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी नहीं कर सकती है.गृह विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है यानी 21 और 22 सितंबर को दिन में 5.30 घंटे मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
मुन्ना भाइयों पर नकेल
प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक जैसे मामले आते रहते हैं.पूर्व मैं हुई परीक्षा के पेपर लीक की जांच चल रही है.अभी हाल ही में बिहार से दो लोग पकड़े गए हैं.एस आई टी के द्वारा जांच चल रही है.इस मामले में पहले ही लगभग एक दर्जन लोग पकड़े गए हैं. यह पाया गया है कि व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर लीक कर संगठित गिरोह गोरखधंधा करता है.