रांची( RANCHI): ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल को ग्रामीण विकास मंत्रालय से मनी लांड्रिंग मामले के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. बता दे कि बीते दिन 6 मई को संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां ED की छापेमारी में 35 करोड़ से अधिक रुपये बरामद होने के बाद ED की टीम ने संजीव लाल के नौकर से पूछताछ कर संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं 7 मई को विशेष पीएमएलए कोर्ट में ED ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश पर ED दोनो को 6 दिनों के लिए रिमाण्ड पर ले कर उनसे पूछताछ कर रहीं हैं. बता दें कि ईडी के रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सहमति से कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर संजीव लाल को निलंबित कर दिया गया हैं.
वही बता दे कि संजीव लाल 8 मई से ही ED की रिमांड पर है और उनसे मनी लॉन्डरिंग मामले में पूछताछ कर रही हैं.वहीं सूत्रों क़े अनुसार ED कोर्ट से रिमांड की अवधि और बढ़ा सकती हैं. वहीं संजीव लाल को 7 मई को ही विभाग से सस्पेंड कर दिया गया था वहीं इसकी विभागीय सूचना मुख़्यमंत्री चंपाई सोरेन क़े आदेश क़े बाद जारी की गई