साहिबगंज(SAHIBGANJ): झारखंड के साहिबगंज जिले में पत्थर माफियाओं का राज चल रहा है.यहां खुलेआम ये लोग पत्थरों का अवैध खनन कर रहे है, लेकिन जिला प्रशासन को इसकी कोई जानकारी तक नहीं है, या आप कह सकते है, कि सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन ने चुप्पी साध ली.यहां पत्थर माफियाओं को रोकनेवाला कोई नहीं है.वहीं ताजा मामला कोटालपोखर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पत्थर माफिया व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर माइनिंग चालान और ओवरलोडेड गाड़ियों के परिचालन के लिए पदाधिकारियों की रेकी कर रहे है.
मामले में 39 लोगों पर केस दर्ज किया गया है
वहीं मामले में 39 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार पत्थर माफिया पवन गुप्ता और तपन गुप्ता बिना माइनिंग चलान के ओवरलोड स्टोन चिप्स लदे गाड़ियों का परिचालक रहीमतांड और श्यामनगर चेकपोस्ट पर पदाधिकारी की मिली भगत से पार करवाते थे.
चैट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अवैध परिवहन को रोकने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी औचक निरीक्षण करते रहते थे,जिनकी रेकी करने के लिए पत्थर माफियाओं ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. जिसका चैट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मामले में बरहरवा डीएसपी ने संज्ञान लेते हुए 39 लोगों पर मामला दर्ज किया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गए है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर