चाईबासा(CHAIBASA) : झारखंड में महिलाओं के साथ अपराध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ही दुमका में हुए रूबिका कांड से लोगों में भय था कि अब ठीक वैसा ही मामला चाईबासा से भी सामने आया है. चाईबासा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिलाई सूड स्थित जंगल से पुलिस ने रविवार को अज्ञात लड़की का नर कंकाल बरामद किया है. जिसमें अज्ञात बच्ची की खोपड़ी, पंजरे की हड्डियां, हाथ पैर की कुछ हड्डियां शामिल है. पुलिस ने बरामद लड़की की नर कंकाल को अपने कब्जे में करने के बाद सदर अस्पताल ले गई. जहां पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया.
दुष्कर्म की आशंका
बता दें कि मामला दर्ज करने के बाद नर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए जमशेदपुर भेजा जाएगा. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच में चुट गई है. सूत्रों की माने तो पुलिस को लड़की की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका है. जिसके बाद लाश को छिपाने की नीयत से कई टुकड़ों में टुकड़े-टुकड़े काटकर जंगल में फेंक दिया गया. लाश के पास एक लाल कलर का स्कॉट भी बरामद किया गया है. बसमाचार लिखे जाने तक अज्ञात लड़की की पहचान नहीं हो पाई है न ही लड़की के नर कंकाल की पहचान हो पाई है.
क्या था रुबिका हत्याकांड
साहेबगंज के बोरियो में प्रेम विवाह करने वाली रुबिका पहाड़िन अपने पति दिलदार अंसारी की जुल्म की शिकार हुई. पति दिलदार ने हत्या कर शव को कटर से कई टुकड़ों में काट दिया. खंडित शव को जगह जगह फेंक कर ठिकाने लगा दिया. हत्याकांड का पता चला था जब इंसानी जिस्म को आवारा पशु द्वारा नोचते लोगों ने देखा. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा