रांची(RANCHI): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रांची जिले के महिलौंग स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हुई है. इस बैठक में संघ के प्रमुख मोहन भागवत समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक को लेकर कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कौन सी बैठक हो रही है रांची में
रांची में यह बैठक अपने आप में बड़ा महत्वपूर्ण है. इस बैठक को अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक का नाम दिया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारकों का यहां पर समागम हुआ है. प्रत्येक वर्ष इस तरह की बैठक सामान्य रूप से जुलाई महीने में होती है. आरएसएस संगठन के अंतर्गत 47 प्रांत हैं. इन सभी के प्रचारक और अन्य पदाधिकारी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
इस बैठक में क्या कुछ हो रहा है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में प्रत्येक वर्ष में होने वाली अलग-अलग स्थान पर कक्षाओं की रिपोर्टिंग होती है. विभिन्न प्रांतो में जो कार्य निर्धारित किए गए हैं उसकी प्रगति की समीक्षा होती है. सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में चल रही इस बैठक का समापन 14 जुलाई को शाम 6 बजे होगा.