देवघर(DEOGHAR): देवघर के चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरबंधा मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 50हज़ार रुपये लूट लिए. इस संबंध में खागा थाना क्षेत्र के कालीपुर निवासी पीड़ित पार्थ इंदी ने बताया कि वह कालीपुर गांव स्थित अपने घर में इंडसइंड बैंक का सीएसपी चलाता है. इसी के लिए चितरा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 50000 रुपये की निकासी कर वापस घर की ओर जा रहा था. तभी चितरा उपरबंधा मुख्य मार्ग पर हीरो शोरूम के आगे दो बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने पीछा करके गाड़ी रुकवाया व पिस्तौल सटाकर कर पैकेट से सभी पैसे निकाल लिए और वापस चितरा की ओर भाग गए. वहीं सूत्रों से पता चला है कि चितरा पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है एवं लूटे गये पैसे की भी बरामदगी की गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा