पलामू (PALAMU): ट्रेन संख्या 18635 अप रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकने के आरोप में दो लोगों को आरपीएफ जपला पोस्ट ने गिरफ्तार किया.
क्या है मामला
22 अक्तूबर 2022 को रात्रि लगभग 10 बजकर 57 मिनट पर उक्त ट्रेन खंभा संख्या 357/25 रोकने पर आरपीएफ पोस्ट जपला की एस्कॉर्ट पार्टी ने दो व्यक्तियों को ट्रेन के उसी कोच से उतरते हुए पकड़ा, जिसमें चेन पुलिंग हुई थी. दोनों को चेन पुलिंग करने के अपराध में आरपीएफ पोस्ट जपला की स्कॉट पार्टी ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया. ताकि वे आसानी से अपने घर तक पहुंच सकें. जो चैन पुलिंग वाले जगह के पास स्थित है. गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम राजन कुमार, हैदरनगर शुक्र बाजार व सौरभ कुमार, बरेवा, हैदरनगर शामिल हैं. दोनो को आरपीएफ पोस्ट जपला लाया गया. जहां एचसी अजाज खान द्वारा प्रस्तुत प्राथमिकी के आधार पर कांड संख्या 165/2022 दिनांक 23.10.2022 यू/एस 141 रेलवे अधिनियम, 1989 राजन कुमार और सौरभ कुमार के खिलाफ दर्ज किया गया है. उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर आरजेएम डाल्टनगंज को अग्रेषित किया जाएगा.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
