टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची में सरेआम नशे का काला कारोबार चल रहा है. इस काले कारोबार ने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. इसी कड़ी में आरपीएफ पुलिस नशा के कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरपीएफ ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत दो तस्करों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरपीएफ के जवान गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे है.
शक के आधार पर आरपीएफ के जवानों ने ली तलाशी
मिली जानकारी के अनुसार हटिया स्टेशन से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ के जवान ने बताया कि संबलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आरपीएफ को एक व्यक्ति पर शक हुआ. जब आरपीएफ के जवान ने उसके पास रखे बैग कि तलाशी ली तो उसके बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. इसी क्रम में एक अन्य साथी को भी आरपीएफ के जवान ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों कि पहचान मोहित पराशर और विकास कुमार बताया जा रहा है. जो बिहार औऱ उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे है.
7 लाख का गांजा बरामद
बरामद किए गए गांजे के पैकेट वजन 14.4 किलो बताई जा रही है. जिसकी कीमत 7 लाख 22 हजार रुपए बताई गई. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि गांजा को संबलपुर ओडिशा से हटिया रांची लाया गया था. फिर ऊंची कीमत पर उत्तर प्रदेश बेचा जाना था. लेकिन बीच में ही आरपीएफ के जवानों ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरपीएफ के जवान दोनों तस्करों से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.