धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का तरीका बदल लिया है. कही प्रशासनिक अधिकारी बन तो कही आयकर अधिकारी बन कर ठगी की कोशिश कर रहे है. उनके निशाने पर धनबाद के कारोबारी है. कारोबारी को जीएसटी अथवा इनकम टैक्स ऑफिसर के नाम पर ठगने की कोशिश की जा रही है. इसकी पुष्टि बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक सुरेंद्र अरोड़ा ने की है. उन्होंने गुरुवार को The Newspost को बताया कि बैंक मोड़ इलाके के कई कारोबारी को फोन कॉल्स आए है. उन्होंने कहा है कि साइबर अपराधी खुद को इनकम टैक्स या जीएसटी का ऑफिसर बता कर कॉल कर रहे है. कारोबारियों को झांसे में लेने का प्रयास कर रहे है. फोन करने वाला कहता है कि उनके साथी अधिकारी को कुछ इमरजेंसी पड़ गई है.
मोबाइल नंबर पर पैसा ट्रांसफर करने को कहा जा रहा
उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है. मोबाइल नंबर पर पैसा ट्रांसफर करने को कहा जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि शाम तक या दूसरे दिन पैसा वापस कर दिया जाएगा. सुरेंद्र अरोड़ा ने बैंक मोड़ के तीन से चार लोगों को फोन कॉल्स आने की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बताया है कि फोन आने के बाद जब इसकी तहकीकात की गई तो अधिकारियों ने बताया कि मामला पूरी तरह से गलत है. ऐसा कोई अधिकारी कैसे कर सकता है. साइबर अपराधी रोज कुछ ना कुछ नए हथकंडे अपना कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे है. अभी हाल ही में बीएसएनल मोबाइल उपभोक्ताओं को साइबर ठगो ने एक पत्र भेजकर कहा था कि उनका केवाईसी अपडेट नहीं है. 24 घंटे में उनका फोन बंद हो जाएगा. उपभोक्ताओं ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो यह भी मामला पूरी तरह से झूठ निकला.
पहले बिजली बिल भुगतान के नाम पर की गई थी कोशिश
इसके पहले बिजली उपभोक्ताओं को भी कहा जाता था कि आपका विपत्र पेंडिंग है. भुगतान कर दें अथवा तुरंत लाइन कट जाएगी. उपभोक्ताओं को सुझाव भी दिए जाते थे, कहा जाता था कि हम जैसा बता रहे हैं, वैसा करें, तुरंत भुगतान हो जाएगा. तरह-तरह के हथकंडे अपना कर साइबर अपराधी अभी तक कितनो को ठग लिए हैं, यह तो कहना मुश्किल है, लेकिन धनबाद साइबर अपराधियों के निशाने पर है. अगल-बगल के जिलों में भी साइबर अपराधियों का साम्राज्य चल रहा है. धनबाद में "गैंग्स ऑफ़ जामताड़ा" अब पूरी तरह से सक्रिय दिख रहा है. पुलिस गिरफ्तारियां कर रही है ,साइबर अपराधियों की धर पकड़ कर रही है बावजूद साइबर अपराधियों का धंधा बंद नहीं हो रहा है. बाहर के जिलों से आकर साइबर अपराधी धनबाद में डेरा जमा लेते हैं और फिर उसके बाद ठगी का काम करते है. अभी हाल ही के महीनों में साइबर ठगी में दो साइबर अपराधियों को लोगों ने सराय ढेला में पकड़ा था. उनका ठगी का तरीका भी कुछ अलग था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+