हजारीबाग(HAZARIBAGH ): - हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर 50 से अधिक लोग बैठकर मोहर्रम की मिलाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. तभी यहू हादसा हो गया जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल थीं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब जानिए यह हादसा क्यों हुआ
पुलिस के अनुसार बिलावल थाना क्षेत्र के अनुसार नगर में एक छत के ऊपर 50 से अधिक लोग इकट्ठा थे.मोहर्रम को लेकर तकरीर चल रही थी. इनमें महिलाएं भी बहुत थीं. तभी अचानक छत गिर गई.छत पुरानी थी और कमजोर भी, जिस कारण से यह हादसा हुआ. डीएसपी हेड क्वार्टर राजीव कुमार के अनुसार सभी को समय पर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां लोगों का इलाज चल रहा है. कुछ लोग गंभीर हैं. लेकिन जल्द ही इलाज से ठीक हो जाएंगे.