पलामू(PALAMU):लोकसभा चुनाव में 13 मई को पलामू में वोटिंग होनी है.प्रचार प्रसार शाम पांच बजे थम जाएगा.लेकिन इससे पहले कल्पना सोरेन ने पलामू में राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में प्रचार कर लोगों में जोश भरने का काम किया है. इस दौरान मंच पर कल्पना के साथ मंत्री मिथलेश ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे.
गरीब आदिवासी अल्पसंख्यक को देखना नहीं चाहती भाजपा – कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनाव के समय कई वादे के जुमले लेकर घूम रहे है. झूठे वादे कर लोगों को ठगने का काम करते है. लेकिन अब जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी.झारखंड में गरीब आदिवासी अल्पसंख्यक को भाजपा देखना नहीं चाहती है.ये लोग बात गरीब की करते है लेकिन काम पूंजीपतियों के लिए कर रहे है.पलामू का सांसद कही 10 साल तक दिखाई नहीं देते है.जब आप अपनी बेटी को जीता कर दिल्ली भेजिएगा. तब आपका काम होगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से आंख में आंख डाल कर बात करने वाले हेमन्त सोरेन थे. उन्होंने जब राज्य का बकाया की मांग केंद्र से की तो उन्हें जेल भेज दिया गया. लेकिन जनता अब वोट की चोट ऐसे लोगों को देने का काम करेगी. कल्पना ने पलामू के लोगों से अपील किया कि 13 तारीख को पहले वोट दे फिर जलपान करें.
पलामू में बेरोजगारी के मुद्दे पर नहीं देता कोई ध्यान- ममता भुइयां
वहीं ममता भुइयां ने कहा कि देश की हालत खराब है.पलामू में बेरोजगारी, सिंचाई और कई गंभीर मुद्दे है.लेकिन किसी का ध्यान इसपर नहीं है. दो बार जनता ने जीता कर सदन भेजने का काम किया. लेकिन जितने के बाद सांसद गायब हो जाते है. अब फिर 400 पार का नारा लेकर NDA मैदान में है.लेकिन अबकी बार झांसा में नहीं फसना है.अपना वोट सोच समझ कर दे.
जनता अब झूठ परोसने वाले को सिखाएगी - मिथलेश ठाकुर
इस दौरान मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि कल्पना सोरेन एक घरेलू महिला थी.लेकिन भाजपा के साजिश के कारण कल्पना धूप में दर-दर भटक रही है.उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन गरीब आदिवासी दलित अल्पसंख्यक का काम कर रहे थे.लेकिन जिस तरह से हेमन्त सोरेन को जेल भेजा गया.उसके बाद कल्पना सोरेन बीमार सास ससुर और बच्चों को छोड़ कर हेमन्त के संकल्प को आगे बढ़ाने में लगी है. अब समय आगया है कि गरीब दलित आदिवासी की आवाज़ दबाने वाले को बाहर करे. उसे वोट की चोट देकर सबक सिखाने का काम करेंगी. जनता अब झूठ परोसने वाले को सबक सिखाएगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन