गुमला (GUMLA):गुमला में एक ओर जहां कम बारिश होने की वजह से किसान परेशान है. तो वहीं दूसरी तरफ हल्की बारिश भी प्रशासनिक दावों की पोल खोल रही है. जहां सड़के नाली और तालाबों में तब्दील हो रही हैं. जिससे ग्रामीण इससे परेशान हो रहे हैं.
सड़के खोल रही है प्रशासनिक व्यवस्था की पोल
आपको बता दें कि जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है. जो भी मिट्टीवाली सड़क थी, वो हल्की बारिश में पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है. जिसकी वजह से लोगों का आना- जाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोगों का कहना है कि इन सड़कों की स्थिति को लेकर कई बार प्रशासन के सामने बातों को रखा गया, लेकिन प्रशासन ने कभी इन मामलों को गंभीरता से नहीं लिया.
लोगों का आना- जाना हुआ दुभर
वहीं लोगों का कहना है कि इन सड़कों पर चलना पैदल भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि कभी कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाने में कितनी दिक्कत का सामना करना पड़ता होगा. वहीं पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी किसी प्रकार का बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट सुशील कुमार