टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-सड़क हादसे हर दिन कहीं न कहीं हो ही रहे हैं. कभी बेकाबू रफ्तार के चलते सड़क हादसे देखने को मिलते हैं. कहीं, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के चलते दुर्घटना के लोग शिकार हो जाते हैं.
कार और बाइक के बीच टक्कर
रामगढ़ में भी सड़क दुर्घटना देखने को मिली. कार औऱ बाइक की जोरदार टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. ये घटना बड़काकाना ओपी के इलाके के जोड़ा तलाब के पास की है. बताया जा रहा है कि रामगढ़ से भुरकुंडा की तरफ जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. कार खुद भी संतुलन खोकर पेड़ से टकरा गई. इसके चलते कार में सवार पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये औऱ कार के भी परखच्चे उड गये.
सदर अस्पताल भेजा गया
इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. करीब आधा घंटा मश्शकत के बाद कार में फंसे चारों लोगों को निकाला गया. सभी को टेंपो से रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलने के बाद बरकाकाना ओपी पुलिस भी पहुंच गई. कार और बाइक को जब्त कर थाने ले गई.
दो की हालत नाजुक
घायल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है. बाइकसवार शैलेन्द्र कुमार महेता सारुबेड़ा के रहने वाले बताए जाते हैं. वही कार सवार युवक की पहचान हजारीबाग निवासी मनोज मेहता के तौर पर हुई . वही अन्य तीन कार सवार लोगों के नाम बंटी कुमार, अंकित कुमार, अक्षय कुमार के हैं. जो चितरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. घायलों में बंटी कुमार और बाइकसवार शैलेन्द्र कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया है. शैलेन्द्र के दोनों हाथ और दाहीना पैर दो जगह से टूट गया है.