देवघर(DEOGHAR):श्रावणी माह समाप्ति की ओर है.4 जुलाई से शुरू हुए श्रावणी मास इस साल मलमास की वजह से दो चरणों में आयोजित किया गया. सावन के पूरे महीने प्रतिदिन लाखों कांवरियां पैदल कांवर यात्रा कर बाबाधाम पहुंचते हैं. सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिणी गंगा से जल लेकर कठिन पैदल यात्रा कर बाबाधाम पहुंचने वाले कांवरिया की सेवा में पूरे कांवरिया पथ में बड़ी संख्या में राजनीतिक दल,संस्थान,निजी और सरकारी स्तर पर निःशुल्क नसेवा शिविर लगाया जाता है. इस शिविर के माध्यम से देवतुल्य कांवरियों को चिकित्सा, भोजन,पानी,आवासन की व्यवस्था की जाती है.
शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कुछ नही-पूर्व मंत्री सुरेश पासवान
पूरे सावन मास तक सेवा करने के बाद मास समाप्ति तक सेवा शिविर का भी समापन हो जाता है.इसी कड़ी में आज राजद का सेवा शिविर का समापन हो गया.झारखंड के पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता सुरेश पासवान ने शिविर के सफल संचालन करने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए शिविर समाप्ति की घोषणा कर दिया. राजद नेता और राज्य के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने शिविर समापन के मौके पर कहा कि देवतुल्य शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है.पिछले तीन दशक से स्थानीय टावर चौक पर राजद का सेवा शिविर लगाया जाता है.
लगभग दो महीने तक चली इस शिविर में इतने श्रद्धालुओं की हुई सेवा
इस वर्ष सेवा शिविर के माध्यम से निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने की जानकारी देते हुए राजद नेता ने बताया कि 5000 श्रद्धालुओं को चिकित्सा के अलावा भोजन पानी,फल,जूस से सेवा की गई है. इस दौरान 1000 खोया पाया श्रद्धालुओं को उनके परिजन से मिलाया गया और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया गया.राजद नेता ने बताया कि लगभग इतने ही संख्या में श्रद्धालुओं को आर्थिक सहायता भी दी गई है. समापन के मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद रहे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा