देवघर(DEOGHAR): राष्ट्रीय जनता दल अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय पिछले दिनों पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित बैठक में लिया गया था. इसी के तहत देवघर में सदस्यता अभियान शुरू हुई है. आज पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान के प्रभारी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष फणीभूषण यादव और स्थानीय विधायक सह राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान की मौजदूगी में शुरू किया गया.
पूरे देश में चलाया जा रहा सदस्यता अभियान
जटाहि मोड़ स्थित आवासीय कार्यालय में आज पहले बैठक आयोजित हुई जिसमे कई निर्णय लिए गए. इसके बाद सदस्यता अभियान चलाया गया. सुरेश पासवान ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में देवघर में भी इसकी शुरुआत हुई है. युद्ध स्तर पर इस अभियान को चलाकर 50 हज़ार का लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा .
जिलाध्यक्ष फणीभूषण यादव ने क्या कहा
वही जिलाध्यक्ष फणीभूषण यादव ने बताया कि देवघर में आयोजित हुई है आगामी 9 फरवरी को मोहनपुर में और 16 फरवरी को अन्य प्रखंडों ने आयोजित कर लक्ष्य से अधिक नए सदस्यों को बनाया जाएगा. सभी नेताओं ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राजद पार्टी के विचारधारा से प्रभावित हो कर स्वेक्षा से लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा