देवघर(DEOGHAR): आगामी वर्ष झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव का वर्ष होने वाला है. जब से देश भर के 28 दल मिलकर I.N.D.I.A पार्टी का गठन हुआ है. तब से राजद झारखंड में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. इसी को लेकर देवघर में आज पार्टी द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की मौजूदगी में आयोजित बैठक में चुनावी रणनीति पर काम करने का संकल्प लिया गया.
पार्टी गांव के हर घर तक पहुंचेगी
जिला कार्यसमिति की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पासवान ने बताया कि राजद के कार्यकर्ता गांव के हर घर मे जा कर भाजपा की गरीब विरोधी नीति से अवगत करायेंगे. पूर्व मंत्री ने बताया कि राजद सुप्रीमो के दिशा निर्देश पर पार्टी आगामी होने वाली चुनाव तक कई कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी को और मजबूत करेगी.
भाजपा को छोड़ राजद की सदस्यता की ग्रहण
आज हुए जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बड़ी संख्या में देवघर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड के बड़ी संख्या में लोग भाजपा को छोड़ कर राजद का दामन थाम लिया है. जिलाध्यक्ष फणीभूषण यादव और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के समक्ष सभी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मंत्री ने कहा कि देवघर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की नीतियों से नाराज़ होकर बड़ी संख्या में लोग राजद का दामन थाम रहे हैं. इससे राजद और मजबूत होगी.
भाजपा और राजद के बीच टक्कर
पिछले 3 बार की चुनाव की अगर बात करें तो 2009 में राजद से सुरेश पासवान ने जीत दर्ज की थी उसके बाद 2014 और 2019 में लगातार दो बार भाजपा के नारायण दास ने जीत दर्ज किया है. 2019 में बहुत कम अंतर से जीत हुई थी. आगामी होने वाले चुनाव में भी कांटे की टक्कर होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. अब देखना होगा कि आज भाजपा से राजद में शामिल होने पर दोनो पार्टीयो को आने वाले चुनाव में कितना फायदा या नुकसान होता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा