टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी के बाद मिल रहे बेशुमार नोटों की गड्डी से तो देश ही नहीं दुनिया में ये मसला छा गया है. घर की अलमारी में सजाकर रखी नोटों की गड्डियों की तस्वीर बताने के लिए काफी है. अभी बताया जा रहा है कि 300 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल चुकी है. कांग्रेस ने तो साफ तौर पर इससे पाल झाड़ दिया और धीरज साहू का निजी मसला बताया. इसके साथ ही साहू को इसे लेकर साफ करने को कहा. इधर, भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेर रही है . हालत, कांग्रेस की इतनी खराब हो गयी है कि इस पर कुछ भी बयानबाजी नहीं कर रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस को घेर रहे रहे है और उनकी ईमानादीर पर सवाल खड़े कर चुके हैं.
आरजेडी ने कांग्रेस का किया बचाव
इंडिया गठबंधन भी धीरज साहू के मिले इस अथाह धन से पशोपेश की हालत में हैं. कोई भी इसे लेकर अपनी फजीहत नहीं करना चाहता और इसे निजी मामला कहकर पल्ला झाड़ लेना चाहता है. इंडिया गधबंधन की सहयोगी लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी इसे लेकर अपना अलग ही विचार रखती है और कांग्रेस का बचाव करते दिखती है. वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि साहू ने कांग्रेस पार्टी के खजाने में तो पैसा नहीं रखा है. उन्होंने बताया कि धीरज साहू को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया और राज्यसभा में भेजा. पहले से ही सभी को मालूम है कि वह पुराने कारोबारी है और शराब-बालू के कारोबार में बहुत पैसा है. ऐसे में पैसा होता है तो लोग टैक्स बचाते हैं और धीरे-धीरे पैसा जमा हो जाता है. लिहाजा, यह कांग्रेस पार्टी का नहीं बल्कि धीरज साहू का पैसा है.
भाजपा लगातार हमलावर
भारतीय जनता पार्टी धीरज साहू के घर मिले कुबेर के खजाने को लेकर लगातार हमले कर रही है. झारखंड भाजपा तो सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इसमे घसीट रही है. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस प्रकरण पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उनका कहना था कि इतना पैसा घर में मिलना ही अपने आप में आश्चर्य पैदा करता है. कांग्रेस पार्टी इस देश की पूरी अर्थव्यवस्था को ही खोखला कर दिया है. उन्होंने बताया कि नोटों का ये आंकड़ा 500 करोड़ भी पार जाता है, तो कोई अचरज नहीं होगा.